बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार: रैली में नहीं जुटी भीड़, कुर्सियां खाली देख रद्द की रैली
नई दिल्ली। पंजाब के फ़िरोज़पुर में आज किसानो के प्रदर्शन के कारण पीएम मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक फंसे रहने के बाद पीएम मोदी के रैली में न पहुंच पाने और रैली रद्द कर वापस लौटने के मामले में जहां बीजेपी ने कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं को आगे करके सहानुभूति जुटाने की कोशिश की वहीँ कांग्रेस ने भी तगड़ा पलटवार किया है।
पीएम के रैली रद्द कर वापस लौटने को लेकर बीजेपी ने पीएम की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि जब प्रधानमंत्री का काफिला फंसा था तो मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने और मुद्दे को सुलझाने से मना कर दिया।
नड्डा ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के डर की वजह से कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने का हर संभव हथकंडा आजमाया है। हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नड्डा के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि उनके पास जेपी नड्डा का कोई कॉल नहीं आया।
वहीँ बीजेपी नेताओं के हमलो पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि फ़िरोज़पुर में पीएम मोदी की रैली में लोगों की भीड़ न जुटने के कारण पीएम मोदी ने रैली रद्द की है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को आज फिरोजपुर, पंजाब में रैली करनी थी, बाकायदा 10,000 के करीब पुलिस कर्मचारी PM की इस रैली के लिए लगाए गए थे, इसके अलावा पूरा रूट वो SPG, केन्द्रीय सिक्योरिटी एजेंसी और पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस तक को तैनात किया गया था।
उन्होंने कहा कि आज जब पंजाब में भीड़ जमा नहीं हुई, कुर्सियां खाली पड़ी थीं तो प्रधानमंत्री जी ने आखिर में इंतज़ार कर अपनी रैली कैंसिल कर दी; अब अगर भाजपा के लोग राजस्थान, हरियाणा, पंजाब से भीड़ नहीं जुटा पाए क्योंकि भाजपा के विरुद्ध भारी विरोध किसान वर्ग में और आम जनमानस में है।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हार का मुंह सामने देखकर अब ऐसे हथकंडे अपनाने लगी है जिससे न तो प्रधानमंत्री जी के पद की शोभा बढ़ती है और न ही हमारे प्रजातंत्र की।
उन्होंने कहा कि पीएम और भाजपा के नेताओं से हमारा ये अनुरोध है कि पंजाब में आपका भी उतना ही हिस्सा है जितना हमारा है; ये देश हम सबका है, आइए और रैली करिए, परंतु जब भीड़ न जुटा पाएं रैली में तो बहाना बनाकर वहां की कांग्रेस की सरकार पर दोष मत मढ़िए।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी के लिए हैं और प्रधानमंत्री की सुरक्षा हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है; हमने दो-दो प्रधानमंत्री इस देश के कुर्बान किए हैं; हमें मालूम है कि सुरक्षा क्या होती है। हमारे प्रधानमंत्रियों ने और कांग्रेस पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि उनके लिए देश सबसे बड़ा है; प्रधानमंत्री का पद इतना बड़ा है कि उसके सामने राजनीति सामने आ ही नहीं सकती।
बीजेपी के आरोपों पर सुरजेवाला ने कहा कि जिस प्रकार की आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल भाजपा की केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं इसकी हम भर्त्सना करते हैं, कड़ी निंदा करते हैं। राजनीति, राजनीति की जगह होनी चाहिए; प्रधानमंत्री के पद को राजनीति के अन्दर घसीटना अनुचित है, प्रधानमंत्री की सुरक्षा पूरी तरह से पंजाब सरकार ने की; 10 हज़ार सिक्योरिटी कर्मचारी लगाए गए।