मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा थे कानपुर के चुनाव प्रभारी, कांग्रेस ने बताई क्रोनोलॉजी

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा थे कानपुर के चुनाव प्रभारी,  कांग्रेस ने बताई क्रोनोलॉजी

नई दिल्ली। अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के उज्जैन से होने को लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी को बड़ा संदेह जताते हुए इसे बीजेपी से जोड़ने की कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया है कि ‘आप Chronology से जुड़े कुछ तथ्य समझिए
– विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हुआ
– नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री है
– नरोत्तम मिश्रा उज्जैन के प्रभारी मंत्री है
– नरोत्तम मिश्रा कानपुर चुनाव में प्रभारी थे
– विकास दुबे कानपुर का रहने वाला है।’

वहीँ एक न्यूज़ चैनल ने सूत्रो के हवाले से अपनी खबर में दावा किया है कि कल देर रात उज्जैन के डीएम-एसएसपी महाकाल मंदिर पहुंचे थे और अगले ही दिन अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी महाकाल से हो जाती है।

वहीँ ट्वीटर पर कुछ पुराने ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं। जिनमे दावा किया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी थे और कानपुर और आसपास के इलाको के बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनके सम्पर्क थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital