लाइव: जयपुर में आज रात होगी कांग्रेस विधायकों की बैठक

लाइव: जयपुर में आज रात होगी कांग्रेस विधायकों की बैठक

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के अंदर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पैदा हुई रार के बाद अब पार्टी हाईकमान द्वारा इसमें हस्तक्षेप की ख़बरें आ रही हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच बातचीत हुई है।

वहीँ दूसरी तरफ आज रात 8 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायकों की मौजूदगी को अनिवार्य किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी नेतृत्व की तरफ से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अभिनाश पांडे मौजूद रहेंगे साथ ही कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की भी मौजूदगी रह सकती है।

वहीँ कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बीजेपी नेताओं के सम्पर्क में आ चुके हैं और उनके पास समर्थक विधायकों की संख्या 23 है, इनमे तीन निर्दलीय विधायक भी हैं। हालांकि अभी तक सचिन पायलट की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है, जिसे यह साबित हो कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मन बना रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन पायलट 12 विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात में अपना दर्द बताया था। इसी क्रम में सचिन पायलट की मुलाकात वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से भी हुई थी। अहमद पटेल ने सचिन पायलट को आश्वासन दिया था कि वे उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तक उनकी बात पहुंचा देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital