भूपेश बघेल का दावा: यूपी में चौथे नंबर से पहले नंबर की पार्टी बन सकती है कांग्रेस
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने दावा किया है कि 2022 के विधानसभा में यूपी में कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी से पहले नंबर की पार्टी बन सकती है।
बघेल ने कहा कि 2017 के चुनाव के मुकाबले आज उत्तर प्रदेश में पार्टी का संगठन मजबूत हुआ है और जनता में कांग्रेस की पैंठ बड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के संदेश को हर निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
“द हिन्दू” अख़बार से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मतदाता उन दलों को आजमा चूका है जिनकी राजनीति जाति और धर्म पर आधारित है। ऐसे में जनता से जुड़े मुद्दे पीछे छूटते रहे हैं। अब प्रदेश के मतदाता ऐसी पार्टी को देख रहे हैं जो उनसे जुड़े असली मुद्दों को उठाये।
बघेल ने कहा कि 2012 में बीजेपी चौथे नंबर पर थी, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने के 2017 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। प्रदेश के मतदाताओं ने मायावती,अखिलेश और योगी आदित्यनाथ कोई सरकार को देख लिया है। इन तीनो ने होई जाति और धर्म की राजनीति के सहारे प्रदेश में सरकार बनाई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने देखा कि पिछले पांच साल में बीजेपी ने धर्म के आधार पर वोट मांगे। अब लोग कह रहे हैं कि उन्हें क्या मिला। लोंगों का सवाल है कि संकट की घड़ी में उनके साथ कौन खड़ा है। यह यूपी में आज वोटर्स का सबसे बड़ा सवाल है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में यूपी की जनता की आर्थिक और सामाजिक स्थिति खराब हुई है। कोरोना लॉकडाउन, नोटबंदी और गलत जीएसटी की वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्होंने कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने प्रतिज्ञा पत्र के ज़रिये किसानो,नौजवानो, महिलाओं, व्यापारियों सहित सभी वर्गों के मुद्दे उठाये हैं। ऐसे में प्रदेश के लोग अब प्रियंका गांधी की तरफ उम्मीदभरी नज़रो से देख रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी यह आंकलन नहीं किया गया है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी लेकिन अगर बीजेपी 2012 में चौथे नंबर से 2017 में नंबर एक पार्टी बन सकती है, तो हम नंबर एक क्यों नहीं बन सकते।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर, वाराणसी में कांग्रेस की रैली में भारी भीड़ जुटी। इसके अलावा अमेठी में राहुल गांधी की पदयात्रा काफी प्रभावशाली रही है। इससे साफ़ है कि प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।