मोदी जी कहते हैं आपदा में अवसर, इसलिए बढ़ रहे तेल के दाम: दिग्विजय

मोदी जी कहते हैं आपदा में अवसर, इसलिए बढ़ रहे तेल के दाम: दिग्विजय

भोपाल ब्यूरो। देश में प्रतिदिन बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। आज का ये प्रदर्शन ब्लॉक और ज़िला स्तर पर होगा। कांग्रेस ने एलान किया है कि पार्टी पेट्रोल-डीजल के बाद, बिजली के बिलों, किसानों के मुद्दे और युवाओं को रोजगार देने के मामले पर सरकार के खिलाफ विरोध आंदोलन करेगी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर अपना विरोध जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

तेल की बढ़ी हई कीमतों का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता हाथो में तख्तियां भी लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए।’

गौरतलब है कि पिछले 18 दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ाये जा रहे हैं। भारत के इतिहास में यह पहलीबार ही हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल से ज़्यादा हो गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital