पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के विरोध में कांग्रेस के मध्य प्रदेश बंद का व्यापक असर
भोपाल ब्यूरो। पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने के विरोध में मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस के आधे दिन के बंद का व्यापक असर देखने को मिला। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा में आम तौर पर सुबह से ही भीड़ जमा होने वाले इलाको में आज सन्नाटा पसरा रहा।
कांग्रेस के आधे दिन के बंद के आह्वान को आम जनता के साथ व्यापारियों का भी समर्थन मिला है। आम दिनों की तरह आज सुबह से बाजार नहीं खुले। कुछ जगह व्यापारी घर से दुकान तक तो आये लेकिन उन्होंने दुकान के ताले नहीं खोले और दुकान के आगे बैठे रहे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “महंगाई बढ़ती जा रही है। इससे गरीब के बजट पर असर पड़ा है। क्या वित्त मंत्री ने एक पैसा टैक्स भी अमीरों पर बढ़ाया?”
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरा पैसा गरीब के जेब से जा रहा है। हमारी मांग सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने की है। डीज़ल की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 10 गुना और पेट्रोल की 5 गुना बढ़ा दी गई है। आप इसे 2014 की रेट पर लाईये डीजल और पेट्रोल अपने आप 60-70 रुपये पर आ जाएगा।
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें:
लगातार बढ़ती तेल की कीमतों में आज भी बढ़ोत्तरी जारी रही। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 39 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। देश के बाकी हिस्सों में भी पेट्रोल की कीमते लगातार शतक के करीब पहुंच रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 97 रूपए प्रति लीटर से अधिक हो गया है।
जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 24 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 06.77 रुपये महंगा हो गया है।पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में 24 दिनों के दौरान ही डीजल 07.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।