हाथरस केस: आज देशभर में कांग्रेस करेगी “मौन सत्याग्रह”

हाथरस केस: आज देशभर में कांग्रेस करेगी “मौन सत्याग्रह”

नई दिल्ली। हाथरस केस में पीड़ित परिवार से न्याय किये जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस देश के कई राज्यों में मौन सत्याग्रह करेगी। कई राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौन धरने पर बैठेंगे और हाथरस की गैंगरेप पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के मुताबिक हाथरस के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और उत्तर प्रदेश सरकार की क्रूर और मनमानी कार्रवाई के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्त्ता जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डा बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह करेंगे।

वेणुगोपाल ने कहा कि ‘सत्याग्रह में वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और आम कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा दिखाई गई बेशर्मी और अमानवीयता ने पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।’

हाथरस के डीएम को किया जाए बर्खास्त:

वहीँ हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस के जिलाधिकारी को तुरंत बर्खास्त किये जाने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जाँच हो। परिवार न्यायिक जांच माँग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT की जांच जारी है। यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए।”

सुप्रीमकोर्ट के जज की निगरानी में हो सीबीआई जांच:

वहीँ हाथरस की घटना की सीबीआई जांच कराये जाने के सरकार के आदेश पर कांग्रेस ने कहा है कि सीबीआई जांच सुप्रीमकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि हाथरस कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश को देश और प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला कदम है। हाथरस केस की सीबीआई जांच सुप्रीमकोर्ट के किसी सिटिंग जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital