कांग्रेस का बड़ा आरोप: नमस्ते ट्रंप से गुजरात में फैला कोरोना, हाईकोर्ट में दायर होगा पिटीशन
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच आज कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस ने आज दावा किया कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की वजह से गुजरात में कोरोना फैलना शुरू हुआ और इस मामले की जांच की जानी चाहिए।
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने गुजरात में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रकोप के लिए राज्य की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के कारण कोरोना फैला। उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह से ही भारत सरकार कोरोना की गंभीरता से अवगत थी, बावजूद इसके एहतियाती कदम क्यों नहीं उठाए गए?
इतना ही नहीं गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में एक आवेदन दायर किया जाएगा। इस याचिका के माध्यम से अहमदाबाद में आयोजित किये गए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की न्यायिक जांच की मांग की जाएगी।
अमित चावड़ा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभिवादन समिति और गुजरात क्रिकेट संघ के खिलाफ जांच की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। देश में कोरोना के मामले सामने आने के बावजूद नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोगों को जमा किया गया।
चावड़ा ने कहा कि हम इस मामले की जांच की मांग करते हैं और इस मामले में सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। हम जल्द ही पिटीशन फ़ाइल करेंगे।