कांग्रेस का आरोप: शिवराज ने रची कमलनाथ सरकार गिराने की साजिश, खतरा टला

कांग्रेस का आरोप: शिवराज ने रची कमलनाथ सरकार गिराने की साजिश, खतरा टला

नई दिल्ली। कल देर रात तक हरियाणा में मानेसर के आईटीसी होटल में मध्य प्रदेश के 8 विधायकों को लेकर चले घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है।

कांग्रेस का आरोप था कि कांग्रेस और बसपा के विधायकों को मानेसर के आईटीसी होटल में हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में रखा गया है और उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा। रात होते होते पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी सहित कुछ नेता होटल आईटीसी पहुँच गए और देर रात तक चले इस उठापटक में कांग्रेस नेताओं ने बसपा विधायक रामाबाई को अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कमलनाथ सरकार को गिराने की साजिश रच रही रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक उन्होंने इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए उन्हें साजिश का मास्टमाइंड बताया है। उन्होंने कहा कि कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं, जो उनकी भूमिका को उजागर करती हैं।

पटवारी ने कहा कि पार्टी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। मोदी जी एक अलग तरह की राजनीति की बात करते हैं, इस तरह की राजनीति वह करना चाहते हैं। हमारे विधायकों को 50-60 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है। हमारे कुछ विधायक बेंगलुरु में हैं, लेकिन वे हमारे साथ हैं। इससे पहले पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता हरियाणा के एक होटल में आठ विधायकों को लेकर गए हैं।

पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इस सब के पीछे मास्टरमाइंड हैं। अब कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं जो हर चीज में उनकी भूमिका को प्रकट करते हैं। मध्यप्रदेश की सरकार को कोई खतरा नहीं है।

वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ ये पचा नहीं पा रहे हैं 50-100 करोड़ इनके लिए मायने नहीं रखते हैं। 4 विधायकों का पता नहीं चल रहा है। इस सबके पीछे ​शिवराज सिंह,नरोत्तम मिश्रा,संजय पाठक,विश्वास सारंग,भूपेंद्र सिंह हैं, इतना पैसा कमाया-इतना पैसा कमाया कि बस पूछिए मत।’

कांग्रेस के आरोपों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘ इतने गुट हैं कांग्रेस में कि आपस में ही मारा-मार मची हुई है। आरोप हम पर लगाते हैं इसका अर्थ क्या है? हमने पहले भी कहा है कि भाजपा ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं है।’

गौरतलब है कि सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह धनबल का इस्तेमाल करके कांग्रेस विधायकों तो तोड़ने की कोशिश कर रही है। दिग्विजय सिंह के आरोपों की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुष्टि करते हुए मंगलवार को कहा था कि उनके पास कुछ ऐसी जानकरियां हैं, उन्होंने कहा कि “विधायक ही कह रहे हैं मुझे कि हमें इतना पैसा दिया जा रहा है। मैं तो विधायकों को कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है ले लेना।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital