ट्रंप के 3 घंटे के अहमदाबाद कार्यक्रम पर 120 करोड़ का खर्च, कांग्रेस ने पूछा ‘पैसा कहाँ से आ रहा है’
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद में होने वाले नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम पर होने वाले खर्च को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने दावा किया है कि नागरीक अभिनंदन समिति अहमदाबाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसे लेकर कई सवाल हैं, जिनमें कई लोग हैं। ये कौन लोग हैं? पैसा कहां से आ रहा है?
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में ट्रंप के कार्यक्रम पर हो रहे खर्च का सच सामने आना चाहिए कि इस इवेंट पर खर्च होने पूरा पैसा गुजरात सरकार का है या भारत सरकार का। आनंद शर्मा ने कहा कि किसी भी गैर सरकार संगठन के लिए यह मुमकिन नहीं है कि वो अपने दम पर ऐसा कार्यक्रम का आयोजन करा सके।
आनंद शर्मा ने कहा कि अमेरिका के साथ H1B वीजा का मसला सुलझाया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का नतीजा भी नजर आना चाहिए ताकि हम बता सकें कि ट्रंप का दौरा सफल रहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने निर्यात शुल्क सब्सिडी को समाप्त कर दिया जो हमारे लिए फायदेमंद था।
फोटो सेशन तक सीमित न रहे ट्रंप की यात्रा:
आनंद शर्मा ने कहा कि अमेरिका ने भारत को विकसित देशों की सूची में शामिल किया है। दोनों देशों के बीच वाणिज्य और व्यापार पर वातावरण अनुकूल नहीं है। भारत हेलीकॉप्टर डील करेगा, हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है। ट्रंप की यात्रा सिर्फ फोटो सेशन तक सीमित नहीं होनी चाहिए। हम जानते हैं कि ट्रंप और मोदी में अच्छे संबंध हैं।
सच्चाई न छिपाये सरकार:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर सच्चाई छिपाई नहीं जानी चाहिए। सरकार को इसके बारे में सब कुछ बताना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने 1930 में अहमदाबाद के समीप दांडी यात्रा निकाली थी उस समय एक लाख लोग इसमें शामिल हुए थे। हमें पता है कि इसे लेकर सबका कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी, छात्रों, टीचर, और कर्मचारियों का कोटा फिक्स है। सभी को इसमें शामिल होने को कहा गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को इसमें शामिल होने को कहा गया है।
वहीँ इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, “मोदी सरकार बताए कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अभिनंदन समिति के अध्यक्ष कौन हैं? राष्ट्रपति को निमंत्रण कब दिया गया और स्वीकार किया गया?”
सुरजेवाला ने पूछा “राष्ट्रपति ट्रम्प क्यों कह रहे हैं कि आपने उन्हें 70 लाख लोगों के साथ एक भव्य कार्यक्रम का वादा किया है? एक प्राइवेट संस्थान द्वारा आयोजित 3 घंटे के कार्यक्रम के लिए गुजरात सरकार क्यों 120 करोड़ रूपए खर्च कर रही है?”