हार्दिक पटेल को बनाया गया गुजरात प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। हार्दिक पटेल विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे।
हार्दिक पटेल पाटीदारो के लिए आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में हुए बड़े आंदोलन के बाद अचानक ही सुर्ख़ियों में आये थे। सौराष्ट्र और आसपास के इलाको में पाटीदार पटेलों के वर्चस्व है। इन इलाको में हार्दिक पटेल की अच्छी पकड़ है।
पाटीदार अनामत आंदोलन को लेकर गुजरात की बीजेपी सरकार द्वारा हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह सहित कई मामले भी दर्ज किये गए थे। इतना ही नहीं हार्दिक पटेल को इन मुकदमो के कारण जेल भी जाना पड़ा था।
कांग्रेस ने इसके अलावा गुजरात में आनंद, सूरत और द्वारका में नए अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है। महेंद्रसिंह एच परमार को आनंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गाजर को देवभूमि द्वारका का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।