यूपी के लिए कांग्रेस ने बनाया बड़ा एक्शन प्लान, चुनाव घोषणा पत्र सहित कई समितियां गठित

यूपी के लिए कांग्रेस ने बनाया बड़ा एक्शन प्लान, चुनाव घोषणा पत्र सहित कई समितियां गठित

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में फिर से अपनी ज़मीन तलाश रही कांग्रेस ने बड़े एक्शन प्लान का एलान किया है। इस एक्शन प्लान के अंतर्गत कांग्रेस ने कई समितियों का गठन किया है। इसमें चुनाव घोषणा पत्र समिति भी शामिल है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 2022 के विधानसभा के लिए कांग्रेस गाँव गाँव घूमकर लोगों की राय लेकर चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेगी। इतना ही नहीं पार्टी विधानसभा चुनाव से 7-8 महीने पहले ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर देगी।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी-संगठन को एकजुट करने के लिए प्रदेश में अनुभव और युवा जोश कंबाइंड किया जाएगा। यानि युवाओं और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मिली जुली टीम बनाकर काम किया जाएगा।

इसी क्रम में आज पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र समिति, आउटरीच समिति, सदस्यता समिति, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, प्रशिक्षण और केडर विकास समिति, पंचायत राज चुनाव समिति और मीडिया और कम्युनिकेशन एडवाइजरी समिति का एलान किया है।

चुनाव घोषणा पत्र समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पीएल पूनिया, विधायक अनुराधा मिश्रा मोना, पूर्व विधायक विवेक बंसल, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अमिताभ दुबे को शामिल किया गया है।

वहीँ आउटरीच कमेटी में राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, श्री गिरिराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद और बालकुमार पटेल को शामिल किया गया है। वहीँ प्रदेश कार्यकारिणी के सभी उपाध्यक्ष इस कमेटी के पदेन सदस्य होंगे।

सदस्यता समिति में अनुराग नारायण सिंह, अजय कपूर, बीेएल खबरी, मोहम्मद मुकीम, कमलकिशोर कमांडो और अजय राय को शामिल किया गया है।

कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में श्रीमती नूरबानो, हरेंद्र मलिक, प्रवीण एरॉन, जितेंद्र सिंह, बालकिशन चौहान, नसीम पठान, बंसी पहाड़िया, राम जियावन और श्रीमती प्रीता हैरित को शामिल किया गया है।

वहीँ प्रशिक्षण और केडर विकास समिति में पूर्व सांसद निर्मल खत्री, हरेंद्र अग्रवाल, हनुमान त्रिपाठी, सतीश राय, डॉली शर्मा और केशव चंद्र यादव को स्थान दिया गया है।

पंचायत राज चुनाव समिति में राजेश मिश्रा, ज़फर अली नकवी, राजराम पाल, प्रदीप माथुर, विनोद चतुर्वेदी, मसूद अख्तर और अजय पाल सिंह शामिल हैं।

मीडिया और कम्युनिकेशन एडवाइजरी समिति में रशीद अल्वी, ललितेशपति त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ओमकार सिंह और वीरेंदर मदान को शामिल किया गया है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital