कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और झारखंड के उपचुनाव के लिए घोषित किये उम्मीदवारों के नाम
नई दिल्ली। बिहार के विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश के 28 सीटों के उपचुनाव के साथ हो रहे उत्तर प्रदेश और झारखंड की के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।
कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश के लिए पांच और झारखंड की एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान किया है। इनमे झारखंड की बेरमो सीट से कांग्रेस ने कुमार जयमंगल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीँ उत्तर प्रदेश की पांच सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने नौगांवा सादात से डॉ. कमलेश सिंह, बुलंदशहर से सुशील चौधरी, टुंडला एससी से स्नेह लता, घाटमपुर एससी से कृपा शंकर और देवरिया से मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए आज से नामांकन का काम शुरू हो गया है और नामांकन 16 अक्तूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। बता दें कि झारखंड में दो विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश में पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया।
समाजवादी पार्टी भी कर चुकी है उम्मीदवारों का एलान:
उत्तर प्रदेश में 5 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। समाजवादी पार्टी ने नौगांवा सादात से सैयद जावेद अब्बास, टूंडला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इंद्रजीत कोरी और मल्हनी से लकी यादव को उम्मीदवार बनाया है।