ग्वालियर-चंबल बना प्रतिष्ठा का प्रश्न, कांग्रेस ने जारी किये 15 उम्मीदवारों के नाम
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों के लिए उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल इलाके की हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद अब यह इलाका कांग्रेस और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।
जहाँ बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तौमर को आगे रखकर चल रही है वहीँ कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं इस इलाके में पार्टी की कमान संभाले हुए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मोर्चा संभाल रहे हैं। इतना ही नहीं कमलनाथ ने चुनाव से पहले ही ग्वालियर में वॉर रूम भी तैयार करा दिया है और उपचुनाव के दौरान वे ग्वालियर में ही डेरा डालने का एलान कर चुके हैं।
हालांकि ज़मीनी स्थति बीजेपी के खिलाफ है, कभी ज्योर्तिरादित्य सिंधिया के करीबी रहे कई नेता सिंधिया पर प्रतिदिन बड़े हमले कर रहे हैं। इतना ही नहीं ग्वालियर की पूर्व महापौर विभा पटेल ने भी सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इसके अलावा कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल इलाके में वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह,के के मिश्रा तथा कई पूर्व मंत्रियों की तैनाती की है। कमलनाथ ने महाराजा के सामने राजा को खड़ा कर दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की काट के लिये दिग्विजय सिंह ने मैदान संभाल रखा है।
दूसरी तरफ सिंधिया समर्थको को टिकिट दिए जाने की आशंका को देखते हुए बीजेपी के अंदर भी कलह तेजी से उभर रही है। माना जा रहा है कि चुनाव करीब आते आते बीजेपी के कई कद्दावर नेता पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। इस बीच टिकिट वितरण में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए 15 उम्मीदवारों के नामो का एलान कर दिया है।
उम्मीदवारों की सूची
दिमनी- राघवेंद्र सिंह तोमर
अंबाह (सुरक्षित)- सत्यप्रकाश सिकरवार
गोहद (सुरक्षित)- मेवाराम जाटव
ग्वालियर- सुनील शर्मा
डबरा- सुरेश राजे
भांडेर- फूल सिंह बरैया
करेरा (सुरक्षित)- प्रगीलाल जाटव
बमोरी- कन्हैयालाल अग्रवाल
अशोकनगर- आशा दोहरे
अनूपपुर (सुरक्षित)- विश्वनाथ सिंह कुंजाम
सांची (सुरक्षित)- मदनलाल चौधरी
आगर (सुरक्षित)- विपिन वानखेड़े
हाटपिपल्या- राजवीर सिंह बघेल
नेपानगर (सुरक्षित)- राम किशन पटेल
सांवेर (सुरक्षित)- प्रेमचंद गुड्डू