उत्तराखंड: कांग्रेस ने 11 सीटों पर एलान किये उम्मीदवारों के नाम, रामनगर से लड़ेंगे हरीश रावत

उत्तराखंड: कांग्रेस ने 11 सीटों पर एलान किये उम्मीदवारों के नाम, रामनगर से लड़ेंगे हरीश रावत

नई दिल्ली। उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 11 उम्मीदवारों के नामो का एलान कर दिया है। इनमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी शामिल है। वे रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने अभी साल्ट, चौबट्टाखाल, टिहरी, हरिद्वार ग्रामीण समेत कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई। इसमें पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से मैदान में उतारा गया है। वहीँ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं को उनकी मनचाही सीट लैंसडौन से टिकट दिया गया है।

बहुचर्चित डोईवाला विधानसभा सीट पर पार्टी ने युवा चेहरे मोहित उनियाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना को पुन: टिकट दिया गया है।

ऋषिकेश सीट पर युवा नेता जयेंद्र रमोला और हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सीट पर बरखा रानी को उम्मीदवार बनाया गया है। झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती को टिकट दिया है। खानपुर में सुभाष चौधरी और लक्सर में डॉ.अंतरिक्ष सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीँ लालकुआं से संध्या डालाकोटी तथा कालाढूंगी से डॉ.महेंद्र पाल को टिकट दिया गया है।

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को 64 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। अब शेष 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान बाकी है। माना जा रहा है कि इनमे कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital