छत्तीसगढ़ के सीएम का दावा: असम में 100 से अधिक सीटें जीतेगा कांग्रेस गठबंधन
गुवाहाटी। असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया। रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और कांग्रेस महासचिव व असम के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में यह आरोप पत्र पेश किया गया।
भूपेश बघेल ने असम में सत्तारूढ़ भाजपा पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी विधानसभा की 126 में से 100 सीटों पर जीत हासिल करेगी। बघेल कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिये तीन दिन के असम दौरे पर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि असम चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल ने कहा कि भाजपा ने बांग्लादेश से लगी राज्य की सीमा को बंद करने और ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों ओर एक्सप्रेसवे बनाने का वादा किया था, लेकिन बीते पांच साल में उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया।
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण रखते हुए कहा कि अभी हमारा बजट पास हुआ है जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 5,7300 करोड़ रुपए का प्रावधान इस साल किया। किसानों से जो हमारे नेता राहुल गांधी जी ने वादा किया था वो हम पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाए और सबके खाते में 15 लाख रूपये आएंगे। उन्होंने सवाल किया कि कितने लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आये? उन्होंने कहा था कि 2 करोड़ लोगों को हर साल रोज़गार मिलेगा लेकिन असम के कितने नौजवानों को रोज़गार मिला?
भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। क्या किसानो की आय दोगुनी हो गई? उन्होंने कहा कि किसानो की आय दोगुनी होना तो दूर किसानो पर नए कृषि कानून और थोप दिए गए हैं।
गौरतलब है कि असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिये 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में चुनाव होना है। इस बार राज्य में कांग्रेस एआईयूडीएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एआईयूडीएफ का गठबंधन नहीं हो पाने के कारण दोनों दलों ने अकेले चुनाव लड़ा था।