बीजेपी द्वारा जेडीयू विधायक तोड़े जाने पर कांग्रेस ने कहा ‘बीजेपी से सावधान रहें नीतीश’
नई दिल्ली। अरुणाचल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने ही सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायकों को पार्टी में शामिल करने के मुद्दे पर विपक्ष ने आज भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि भाजपा हर जगह अपनी संख्या बढ़ाने के लिए दूसरी पार्टियों से लोगों को अवैध गरीके से अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। जिन पार्टियों का भाजपा के साथ गठबंधन है, भाजपा उन्हें भी नहीं छोड़ती।
इतना ही नहीं अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रिय नीतीश कुमार जी, भाजपा से सावधान रहें। वो (भाजपा) उत्तर पूर्वी क्षेत्र के जंगली जानवरों के कुख्यात शिकारियों की तरह अवैध रूप से शिकार करने में निपुण और अत्यधिक कुशल हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि वो विशेष राजनीतिक आत्म निर्भर’ की नीति में यकीन रखते हैं, जिसके तहत सिर्फ भाजपा का निर्माण और बाकी गैर भाजपा दलों का विनाश करना है, यही भगवा ब्रिगेड का मंत्र है।
अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि नीतीश कुमार जी, अरुणाचल प्रदेश सिंड्रोम का सामना करने के लिए बिहार में विपक्ष के साथ संपर्क रखें, क्योंकि भाजपा पार्टी की आक्रामकता की प्यास बुझने वाली नहीं है।
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह सोते-जागते उठते-बैठते कांग्रेस की निंदा करते हैं परन्तु जब कांग्रेस के विधायकों को चुराने का वक्त आता है तो वो बिल्कुल तैयार रहते हैं। जो कांग्रेस में सालों से हैं उनकी जरूरत भाजपा को क्यों है? अगर उनको विश्वास है कि उन्हें असम में 100सीटें मिलेंगी।
नीतीश कुमार के बेबसी पर तरस आता है: राजद
अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने बीजेपी के साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है।
मनोज झा ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार जी की बेबसी पर तरस आता है। उनकी पार्टी के 6 विधायकों को उनके गठबंधन सहयोगी (भाजपा) ने अपनी तरफ कर लिया और नीतीश जी प्रतिकार की भाषा तक नहीं बोल पा रहे।
भाजपा का तो काम है, सबको खा जाना: तेजप्रताप
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि नीतीश जी की पार्टी का वजूद ख़त्म हो चुका है। सब जगह से टूट ही टूट हो रहा है। बिहार में बहुत जल्दी सरकार गिरने वाली है। भाजपा का तो काम है, खा जाना सबको। किसान का मुद्दा जिस तरह चल रहा है, सरकार इसमें फंस चुकी है।
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 7 में से 6 विधायक शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने मित्रवत व्यव्हार नहीं किया है।