सोनिया, प्रियंका, ओवैसी सहित दर्ज़नभर के ख़िलाफ़ कोर्ट में परिवाद

सोनिया, प्रियंका, ओवैसी सहित दर्ज़नभर के ख़िलाफ़ कोर्ट में परिवाद

अलीगढ(अर्जुन वार्ष्णेय)। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए अलीगढ की एक अदालत में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी सहित करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।

अलीगढ़ के एक अधिवक्ता व हिंदूवादी नेता ने नागरिकता कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में हिंसा के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी एमआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित दर्जनभर लोगों को जिम्मेदार बताते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवाद दिया है।

अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वह हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। उन्होंने मुकद्दमे में बताया कि पूरे देश मे नागरिकता बिल का समर्थन था। वहीं राजनेतिक रोटी सेंकने के लिए इस बिल का सहारा लिया गया। पूरे देश में अपने भाषणों से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता का आरोप है कि 18 दिसम्बर को अलीगढ़ के सपा के पूर्व अध्यक्ष ने इसी बिल को लेकर उन पर गोली भी चलाई और धमकी भी दी कि तुम जैसे हिंदूवादी नेताओ की अब खैर नहीं। ऐसे आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकद्दमा दर्ज किया जाए।

परिवाद में हिंसा भड़काने के लिए ज़िम्मेदार मानते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital