अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अपशब्द पर बीजेपी नेता बबीता फोगाट के खिलाफ शिकायत
नई दिल्ली। हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। हरियाणा के बरोदा में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंची बबीता फोगट ने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कथित तौर पर ढेड़ शब्द का इस्तेमाल किये जाने पर यह शिकायत दर्ज हुई है।
बबीता फोगाट के खिलाफ यह शिकायत नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक एवं वकील रजत कलसन ने हांसी पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत में कहा गया है कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंची बबीता फोगाट ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण के दौरान अनुसूचित जाति समाज के लिए जातिसूचक ‘ढेड’ शब्द का इस्तेमाल किया।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बबीता फोगाट ने अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करने और उन्हें नीचा साबित करने के उद्देश्य से कथित तौर पर गाली के तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया।
शिकायत में कहा गया है कि बबीता फोगाट पहले भी कोरोना के मसले पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ देशविरोधी व अपमानजनक टिप्पणी कर चुकी हैं, जिसके बारे में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।