वीडियो को लेकर शिवराज ने दिग्विजय सहित 11 के खिलाफ दर्ज कराया मामला

वीडियो को लेकर शिवराज ने दिग्विजय सहित 11 के खिलाफ दर्ज कराया मामला

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित ग्यारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दरअसल शिवराज ने विपक्ष में रहते हुए 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन कमलनाथ सरकार की शराब नीति पर बोलते हुए दो मिनट 19 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया था।

आरोप है कि उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके नौ सेकंड का एक वीडियो तैयार किया गया है। इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में कथित तौर पर मुख्यमंत्री को यह कहते हुए दिखाया गया है कि ‘दारू इतनी फैला दो कि पीयें और पड़े रहें’।

इस वीडियो को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अपने ट्विटर पर साझा किया था और इसे 11 लोगों ने रीट्वीट भी किया था। शिवराज सिंह द्वारा दर्ज की गई शिकायत में रीट्वीट करने वाले 11 लोगों को भी शामिल किया है। हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

वहीँ इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘बुधनी क्षेत्र के आदिवासियों को जिस प्रकार से​ शिवराज सिंह चौहान के निकट दलालों ने ठगा है, 4.5करोड़ ठगे हैं। उनके कार्यकाल में उन पर FIR तक नहीं हुई और जब मैंने पत्र लिखकर ये कहा कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुझे मजबूरी में आकर आपके घर पर धरना देना होगा।’

उन्होंने कहा कि ‘उस बात से भाजपा तिलमिलाई हुई है और उन्होंने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसमें ये भी जांच होनी चाहिए कि इसे किसने एडिट किया, इसका सोर्स क्या है?’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital