कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी के लिए भी आसान नहीं हैं राहें

कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी के लिए भी आसान नहीं हैं राहें

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फ्लोर टेस्ट से पहले राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले कल विधानसभा स्पीकर द्वारा 16 बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किये जाने के बाद कमलनाथ सरकार के बचने की उम्मीदें ध्वस्त हो चुकी थीं।

इसके बावजूद उम्मीद की जा रही थी कि फ्लोर टेस्ट के दौरान कुछ बीजेपी विधायकों के समर्थन से कमलनाथ अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन कमलनाथ ने अपने इस्तीफे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में साफ़ कर दिया कि वे उसूलो की राजनीति करते हैं और सरकार बचाने के लिए बीजेपी की तरह कोई खरीद फरोख्त नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को सौंपे अपने इस्तीफे में कहा है कि “मध्य प्रदेश में पिछले दो हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है।”

इससे पहले कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में साफ़ तौर पर कहा कि “15 महीनों में मेरा प्रयास रहा कि हम प्रदेश को नई दिशा दें, प्रदेश की तस्वीर बदलें। मेरा क्या कसूर था? इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी?”

वहीँ मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस्तीफा दिए जाने के एलान के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि “एक तरफ है सत्ता की हवस उसका नेतृत्व करते हैं शिवराज और एक तरफ है सत्ता से किसी प्रकार का मोह नहीं, जिसका नेतृत्व करते हैं कमलनाथ। जिस तरीके से मध्यप्रदेश का चेहरा काला किया गया, लोकतंत्र की हत्या की गई वो जगजाहिर है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करने के बाद कमलनाथ सीधे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौप दिया। कमलनाथ के इस्तीफे के साथ ही मध्य प्रदेश में पिछले पंद्रह दिनों से चल रही सियासी उठापटक समाप्त हो गई है।

हालांकि बागी 22 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किये जाने के बाद मध्य प्रदेश में 22 विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव कराये जाने का रास्ता भी साफ़ हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों की तादाद में मामूली अंतर् होना इस बात का संकेत है कि भले ही बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में सफल हो जाए लेकिन 22 सीटों पर उपचुनाव होने से पहले उसे भी कभी भी संकट से रूबरू होना पड़ सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital