मौजपुर एरिया में हालात बिगड़े, दो पक्षों में पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
नई दिल्ली। दिल्ली के मौजपुर में आज स्थति बेहद तनावपूर्ण हो गयी जब नागरिकता कानून का विरोध और समर्थन करने वाले लोग आमने सामने आ गए। नागरिकता कानून को लेकर विरोध और समर्थन करने वालो के बीच गाजीपुर चौराहे पर हुए पथराव के बाद स्थति तनावपूर्ण है।
पुलिस ने हालत को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और दोनों पक्षों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच अतिरिक्त फ़ोर्स मौके पर पहुँच चुका है और पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच चुके हैं।
मामला उस समय भड़का जब जाफराबाद में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के जवाब में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और अपने समर्थको के साथ पहुंचे। कपिल मिश्रा और उनके समर्थको ने जाफराबाद और चांद बाग में सड़कें खुलवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इसके बाद मामला भड़का तो दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। मौजपुर चौराहे के पास पथराव का यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस तमाशा देखती रही।
जब हालात काबू से बाहर होते नज़र आये तो पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की और आंसू गैस के गोले दागे। इतना ही नहीं इस दौरान भीड़ ने एक युवक को पीटना शुरू कर दिया तो आनन् फ़ानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मौजपुर में तनाव बढ़ने और पथराव के बाद मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। यहाँ स्थति तनावपूर्ण हो गई है। हालात बिगड़ते देख जफराबाद और आस-पास के इलाके में सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है।
इससे पहले कल कल देर रात दिल्ली के जाफराबाद में मेट्रो स्टेशन के पास सैकड़ो की तादाद में महिलाएं तिरंगा झंडा और तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गयीं। इस दौरान नारेबाजी करते हुए एक तरफ से रास्ते को बंद कर दिया।
सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं व लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह तैयार नहीं हुए तो पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने महिलाओं को खदेड़ दिया। हालांकि खदेड़ने के बाद वापस सड़क पर आकर डट गईं।
कल रात से प्रदर्शनकारी महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर में जमी हैं। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया है। इसके अलावा भीम आर्मी ने आज भारत बंद बुलाया है।
वहीँ आज (रविवार) दोपहर चांद बाग इलाके में भारी संख्या में लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारी बैनर पोस्टरों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।