भारत-चीन सैनिको के बीच झड़प में सेना का एक अफसर और दो जवान शहीद

भारत-चीन सैनिको के बीच झड़प में सेना का एक अफसर और दो जवान शहीद

नई दिल्ली। भारत चीन सीमा पर एक बार फिर दोनों देशो के सैनिको के बीच झड़प की ख़बरें आ रही हैं। इस झड़प में भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही शहीद हो गए हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सेना के हवाले से बताया है कि गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई। जिसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही मारे गए। दोनों सेना के सीनियर अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं।

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई।

यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। दोनों देशो के सैनिको के आमने सामने आने के बाद हिंसक झड़प हुई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तरफ से एक राउंड भी गोली नहीं चली।

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। चीन द्वारा सीमा पर अपने सैनिको की तादाद बढ़ाने के बाद तनाव और बढ़ा है। हालाँकि सीमा विवाद को लेकर दोनों देशो के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत भी जारी है और अब तक कई राउंड की बात हो चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital