मुज़फ्फरनगर: बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानो में भिड़ंत, केंद्रीय मंत्री पर लगे आरोप
मुज़फ्फरनगर। किसान आंदोलन को समाप्त कराने की कवायद के तहत बीजेपी ने जाट नेताओं को मैदान में उतारा है। इसी कवायद के तहत केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कल खाप चौधरियों से मिलने पहुंचे थे लेकिन उन्हें किसानो के विरोध के बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था।
अब केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर किसानो ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आज शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का विरोध करने वाले किसानो और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत हुई।
इस दौरान किसानो ने संजीव बालियान का विरोध करते हुए नारे लगाए कि पहले तीनों कानून वापस कराओ, फिर गांव में आओ। बालियान का विरोध देखते ही देखते उस समय हिंसक हो उठा, जब बीजेपी कार्यकर्ता विरोध कर रहे किसानो से भिड़ गए।
इस घटना में घायल हुए एक किसान ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अजीत बालियान के लोगों ने उसे घर से खींच कर ले गए और उसके सिर पर पिस्टल लगाकर उसे बाद में देख लेने की धमकी दी। घायल किसान के परिजनों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आदमियों के साथ पुलिस भी मौजूद थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक संजीव बालियान के साथ आये लोगों के हमले में चार किसान घायल हुए हैं वहीँ योगेश नामक एक युवक को पुलिस उठा कर ले गई है।
इस घटना को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा,”मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज्जत तो करो। इन कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गांववाले?”
वहीँ दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आज की घटना पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उधर, डॉक्टर संजीव बालियान का कहना है कि वे तेरहवीं में गए थे। वे अंदर बैठे थे, इसी दौरान बाहर से चार-पांच युवकों ने आकर नारेबाजी की, जिन्हें ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। हंगामा करने वाले रालोद समर्थक बताए गए हैं।