आज राज्य सभा में पेश होगा नागरिकता बिल, विपक्ष ने भी कसी कमर

आज राज्य सभा में पेश होगा नागरिकता बिल, विपक्ष ने भी कसी कमर

नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) बिल आज दो बजे राज्य सभा में पेश किया जाएगा। यह बिल लोकसभा में सोमवार को पास हो चूका है। राज्य सभा में इस बिल को पास कराने के लिए सरकार निश्चिंत दिखाई दे रही है। हालाँकि इस बिल के खिलाफ विपक्ष भी पूरी तैयारी कर चूका है।

बीजेपी सूत्रों की माने तो जनता दल यूनाइटेड और शिवसेना के बिना भी सरकार राज्यसभा में यह बिल पास कराने में सफल होगी। वहीँ कांग्रेस सूत्रों की माने तो राज्य सभा में इस बिल के खिलाफ मतदान करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों से जुडी पार्टियों के अलावा अन्य विपक्षी को एकजुट करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कल देर रात फोन पर बातचीत की है।

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस ने नेता कपिल सिब्बल, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगे।

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विपक्ष का कहना है कि यह बिल धार्मिक आधार पर भेदभाव को दर्शाता है। इसमें साफ़तौर पर गैर मुस्लिमो को नागरिकता देने का साफ़ साफ़ ज़िक्र है। नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में प्रदर्शन भी हुए हैं।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल (जनवरी में) इस बिल को लोकसभा में पास करा लिया था लेकिन विपक्षी दलों के विरोध और सरकार के पास बहुमत के अभाव के चलते यह बिल राज्यसभा में बिल अटक गया था।

इससे पहले आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने दावा किया कि नागरिकता संशोधन विधेयक आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा और यह पूर्ण बहुमत से पारित होगा।

वहीँ नागरिकता बिल को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों के कई शहरो में प्रदर्शन जारी है। बड़ी तादाद में छात्र संगठनों के अलावा आम नागरिक प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital