चीनी सैनिको की फिर घुसपैठ की कोशिश, सैनिको से हुई झड़प, सेना ने की पुष्टि
नई दिल्ली। चीन के सैनिको द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर भारतीय सैनिको ने नाकाम कर दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले हफ़्ते सिक्किम के नाकू ला क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास झड़प हुई। इसमें भारत और चीन दोनों के सैनिक घायल हुए हैं।
भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि 20 जनवरी को सिक्किम के नाकू ला में भारतीय सेना और चीन के पीएलए सैनिकों के बीच मामूली झड़प हुई थी। इसे स्थानीय कमांडरों द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार हल कर लिया गया था।’
चीनी सैनिको द्वारा फिर से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश पर कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘चीन भारतीय सीमा में अपना कब्ज़ा बढ़ा रहा है। श्रीमान 56 इंच ने महीनो से चीन शब्द भी नहीं बोला है। शायद इस बार वे चीन शब्द बोलें।’
वहीँ कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि “मोदी जी, देश की सीमा में चीनी अतिक्रमण व घुसपैठ को लेकर आपकी रहस्यमयी चुप्पी दुश्मन के हौंसले बढ़ा रही है। चीन से डरें मत, पूरा देश मज़बूती से लड़ेगा। साफ़ बताएँ, हालात क्या हैं ? राष्ट्रीय सुरक्षा लुका छिपी का खेल नहीं है, हालात गंभीर हैं। देश को विश्वास में लें।”