छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी ने किया थाने का निरीक्षण

छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी ने किया थाने का निरीक्षण

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। शुक्रवार की शाम शहर के थाने पहुंचे छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी नवीन महेश्वरी ने थाने का निरीक्षण किया जिसके बाद थाने में पदस्थ पुलिस स्टाफ से चर्चा की। डीआईजी ने शहर के जनप्रतिनिधि और पत्रकारों से चर्चा कर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि के अलावा कोरोना संक्रमण जैसे हालात से निपटने पर चर्चा की तथा शहर के यातायात पुलिस कर्मियों की नियमित पदस्थापना की बात की।

इस दौरान प्रभारी एसडीओपी श्री सिंह थाना प्रभारी राजेश चौहान उपस्थित में शहर की वसई वार्ड निवासी बुजुर्ग दंपत्ति ने डीआईजी नवीन माहेश्वरी से एक पुलिसकर्मी की शिकायत करते हुए बताया की पिछले 6 माह से हमारे निवास पर पुलिस कर्मी किराये से रहता है, जिसका ट्रांसफर होने के बावजूद उन्होंने हमारा मकान खाली नहीं किया और हमें किराए भी नहीं दे रहा है।

बुज़ुर्ग दम्पति ने कहा कि मकान खाली करने की बात को लेकर उक्त पुलिस कर्मी हम लोगों को धमकी देता है। बुजुर्ग दंपत्ति की बात सुनकर डीआईजी ने थाना प्रभारी राजेश चौहान को मामले में जांच पड़ताल कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पौधे का ग्रोथ लेवल देखा, प्लांटेशन का लिया जायजा

पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। ग्राम पीपलपानी बीट मे प्लांटेशन और पौधारोपण की स्थिति का जायजा लिया वन परिक्षेत्र के अधिकारी डीएस भलावी रेज में स्थित ग्राम पीपलपानी बीट के कक्ष क्रमांक 2055 में कैंम्पा प्रोजेक्ट के तहत 19.00 हेक्टेयर में पौधारोपण का कार्य किया गया था। जहाँ पौधों का ग्रोथ लेवल की जानकारी के अलावा वनकर्मीयो और श्रमिकों को पौधे के रखरखाव प्रबंधन के संबंध में जानकारी देकर पौधों की सुरक्षा करने सख्त दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर बीड प्रभारी वन कर्मी श्रमिक उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital