अब इस आश्रम में बच्चो से दुराचार का मामला खुला
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रतीर्थ स्थित गोड़िया मठ आश्रम में बच्चो के साथ दुराचार, प्रताड़ना और जोर ज़बरदस्ती का मामला सामने आया है। इस मामले में आश्रम संचालक भक्ति भूषण गोविंद और उसके एक शिष्य को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले का खुलासा बच्चो के बयान से हुआ। चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को बच्चो द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि उनसे चिनाई का काम कराया जाता था, जंगल से पशुओं के लिए चारा मंगवाया जाता था, साथ ही बच्चो की पिटाई की जाती थी और शारीरिक शोषण किया जाता था।
मेडिकल रिपोर्ट में 4 मासूम बच्चों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई है। बच्चों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कल इस मामले में चाईल्ड हेल्प लाईन की सदस्य राखी देवी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आश्रम में रहने वाले बच्चे पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा और मिजोरम के बताये जाते हैं।
इससे पहले एक शख्स की शिकायत पर बुधवार को चाइल्ड हेल्थ लाइन की टीम ने मठ पर छापेमारी की थी, जिसमें टीम ने मठ से 8 बच्चों को बंधन मुक्त कराया था। गुरुवार को चाइल्ड हेल्प लाइन ने बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया था, जहां बच्चों ने आश्रम के महंत पर यौन शोषण और उत्पीड़न करने की बात करते हुए अपने बयान दर्ज कराए थे।