आर्टिकल 370 की बहाली को एकजुट हुए विपक्षी दलों की चिदंबरम ने की सराहना

आर्टिकल 370 की बहाली को एकजुट हुए विपक्षी दलों की चिदंबरम ने की सराहना

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ अब सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। राज्य में धारा 370 को रिस्टोर करने और पुराने अस्तित्व को बहाल करने के लिए जम्मू कश्मीर के सभी गैर बीजेपी दल एक मंच पर आने के लिए तैयार हैं।

इतना ही नहीं शनिवार को हुई बैठक में मौजूद सभी गैर बीजेपी दलों के नेताओं ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर के हितो को देखते हुए राज्य में धारा 370 को रिस्टोर करने की मांग की गई है।

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर में विपक्ष की इस मुहिम का स्वागत किया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुख्यधारा की छह विपक्षी दलों की एकता और साहस को सलाम, जो कल धारा 370 के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए थे। मैं उनसे अपनी मांग के साथ पूरी तरह से खड़े होने की अपील करता हूं। स्वयंभू राष्ट्रवादियों की तथ्य हीन आलोचना की उपेक्षा करें जो इतिहास को नहीं पढ़ते हैं लेकिन इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश करते हैं।’

चिदंबरम ने नागालेंड का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘भारत के संविधान में राज्यों के लिए विशेष प्रावधान और शक्ति के असममित वितरण के कई उदाहरण हैं। अगर सरकार विशेष प्रावधानों के खिलाफ है तो फिर नागा मुद्दों को कैसे सुलझाएगी?’

इससे पहले शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक के बाद नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने को खारिज कर राज्य को न्याय दिलाएगा। फारूक अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने और गुमराह करने का बड़ा आरोप भी लगाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital