रिज़र्व बैंक के शोध पत्र पर वित्त मंत्री की ख़ामोशी पर चिदंबरम ने उठाये सवाल

रिज़र्व बैंक के शोध पत्र पर वित्त मंत्री की ख़ामोशी पर चिदंबरम ने उठाये सवाल

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

चिदंबरम ने कहा कि अब, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने भी इस बात की मांग की है कि सरकार और अधिक राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान करे। RBI ने देर से ही सही दर्जन भर से अधिक विश्व-प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों द्वारा उठाई आवाज में अपनी आवाज को जोड़ा है।

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि सरकार का प्रोत्साहन पैकेज अब तक जीडीपी का 2 प्रतिशत या उससे भी कम है। केवल प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का मानना ​​है कि उनका पैकेज जीडीपी का 20 प्रतिशत है!

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा और गरीब तब तक पीड़ित रहेंगे जब तक प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री अपने ही झूठ पर विश्वास करते रहेंगे। RBI के शोध पत्र पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया क्या है? हमेशा की तरह फिर चुप्पी?

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर के अपने अनुमान को संशोधन करके शून्य से 7.5 प्रतिशत (-7.5 प्रतिशत) नीचे रहने का अनुमान जताया है। पहले इसे 9.5 प्रतिशत पर रखा गया था।

कोरोना माहमारी के बीच पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरती रही है। सरकार द्वारा अब तक किये गए पैकेजों के एलान को कांग्रेस ख़ारिज करती रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार बिना प्लानिंग काम कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital