संबित पात्रा को पुलिस ने भेजा तीसरा नोटिस, हाज़िर नहीं हुए तो और बढ़ेंगी मुश्किलें

संबित पात्रा को पुलिस ने भेजा तीसरा नोटिस, हाज़िर नहीं हुए तो और बढ़ेंगी मुश्किलें

रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का नाम भ्रष्टाचार से जोड़ने और दिल्ली के सिंख दंगो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा किया गया आपत्तिजनक ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गया है और उनकी मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है।

इस बीच छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को एक और नोटिस भेजा है। जिसमे उनसे 8 जून को व्यक्तिगत तौर पर पूछताछ के लिए हाज़िर होने की बात कही है। रायपुर पुलिस संबित पात्रा को पहले दो नोटिस और भेज चुकी है।

ताजा नोटिस में रायपुर पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से 8 जून को पूछताछ के लिए हाज़िर होने को कहा है। इससे पहले पुलिस ने संबित पात्रा को भेजे पहले नोटिस में 9 मई और दूसरे नोटिस में 2 जून की तारीख दी गई थी लेकिन पात्रा दोनों नोटिसों पर पुलिस के सामने हाज़िर नहीं हुए।

गौरतलब है कि बित पात्रा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद्र पाढ़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि 10 मई को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से 1984 के सिख विरोधी दंगों और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था।

इस मामले में संबित पात्रा के खिलाफ दिल्ली के पर्लियामेंट स्ट्रीट थाने में और राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी मामला दर्ज हो चूका है। ये सभी मामले युवक कांग्रेस नेताओं द्वारा दर्ज कराये गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital