गोरखपुर सीट पर सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर, सपा-कांग्रेस दे सकती है समर्थन!

गोरखपुर सीट पर सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर, सपा-कांग्रेस दे सकती है समर्थन!

नई दिल्ली। आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस सीट पर चंद्रशेखर आज़ाद को समर्थन दे सकते हैं।

हालांकि समाजवादी पार्टी से गठबंधन न हो पाने पर चंद्रशेखर आज़ाद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव को दलितों के समर्थन की आवश्यकता नहीं हैं।

किसी पार्टी से गठबंधन नहीं होने की के बाद आज़ाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। आज़ाद समाज पार्टी ने बुधवार को 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।

सोशल मीडिया पर आज़ाद समाज पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय’ के लिए बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और कांशीराम साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने गोरखपुर सदर (322) सीट से चंद्रशेखर आजाद को उम्मीदवार घोषित किया।

वहीँ अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि गोरखपुर सदर सीट पर चंद्रशेखर आज़ाद के चुनाव लड़ने की दशा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उन्हें समर्थन दे सकते हैं। हालांकि चंद्रशेखर आज़ाद को समर्थन के मुद्दे पर अभी तक आधिकारिक तौर पर अभी तक कांग्रेस और सपा ने कोई एलान नहीं किया है। लेकिन यदि सपा और कांग्रेस ने गोरखपुर सदर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किये तो इस सीट पर निश्चित रूप से चुनाव बेहद रोचक हो सकता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरण में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी दूसरे चरण में 55 सीटों पर14 फरवरी को , तीसरे चरण में 59 सीटों पर 20 फरवरी को, चौथे चरण में 60 सीटों पर 23 फरवरी को, पांचवें चरण में 60 सीटों पर 27 फरवरी को, छठे चरण में 57 सीटों पर तीन मार्च को और सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च हो की जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital