मंत्री बनते समय ली थी संविधान की शपथ, अब लगवाए ऐसे भड़काऊ नारे
नई दिल्ली। जब देश में कोई सांसद, विधायक या मंत्री बनता है तो उसे संविधान की शपथ दिलाई जाती है। ज़ाहिर है केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सांसद बनने और मंत्रिपद पर आसीन होने से पहले यह शपथ अवश्य ली होगी।
इस सब के बावजूद आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जो हरकत की वह संविधान की शपथ का मज़ाक उड़ाने से कम नहीं हैं। दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में आयोजित एक सभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने “देश के गद्दारो को- गोली मारो सालो को” के नारे लगवाए।
अनुराग ठाकुर का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। इस पर महिला कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘क्या चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करेगा?’
सबसे अहम बात यह है कि एक केंद्रीय मंत्री ने अपने पद की मर्यादा को किनारे रखते हुए एक गली मोहल्ले के छुटभैय्या नेता की तरह मंच से नारे लगवाए। देखना है कि खुद को अनुशासित पार्टी का तमगा देने वाली भारतीय जनता पार्टी और चुनावो की निगरानी कर रहा चुनाव आयोग इस पूरे मामले पर क्या रुख दिखाता है।
हालाँकि यह मामला अब तूल भी पकड़ सकता है और विपक्ष इस मामले को लेकर न सिर्फ चुनाव आयोग बल्कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की घेराबंदी करने के लिए कोर्ट में भी जा सकता है।