किरकिरी होने के बाद केंद्र सरकार ने ट्विटर से बीजेपी सांसद का ट्वीट हटाने के लिए कहा

किरकिरी होने के बाद केंद्र सरकार ने ट्विटर से बीजेपी सांसद का ट्वीट हटाने के लिए कहा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने माइक्रो-ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्विटर से 121 ट्वीट को हटाने के लिए कहा है, इनमे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या का एक विवादित ट्वीट भी शामिल है। सरकार ने 28 अप्रैल, 2020 को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 69 ए का हवाला देते हुए यह अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A में उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार या इसके द्वारा अधिकृत एक अधिकारी लिखित रूप में दर्ज एक आदेश के माध्यम से, किसी सरकारी या मध्यस्थ की किसी भी एजेंसी को निर्देशित करके, कंप्यूटर संसाधन पर जानकारी तक सार्वजनिक पहुंच को अवरुद्ध कर सकता है। सरकार द्वारा निवेदन किए जाने वाले ट्वीट्स में पाकिस्तान समर्थक सामग्री के दक्षिणपंथी हैंडल शामिल हैं।

क्या है मामला:

टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक 2015 में बेंगलुरु के बीजेपी सांसद तेजस्वी द्वारा किये गए विवादित ट्वीट पर ध्यान देते हुए, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने ट्विटर को इसे हटाने के लिए कहा है। यह मामला ट्विटर के थर्ड पार्टी डेटाबेस फाइलिंग के माध्यम से सामने आया, जिसमे वह इस तरह के अनुरोधों को सार्वजनिक करता है।

डेटाबेस फाइलिंग के अनुसार, बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का ट्वीट भारत सरकार द्वारा ट्विटर पर “रोक” लिए भेजे गए 121 ट्वीट्स में से एक है। सरकार ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का वह ट्वीट हटाने के लिए कहा है जिसमे उन्होंने कहा था कि ‘सच है, आतंक का कोई धर्म नहीं है। लेकिन आतंकवादी निश्चित रूप से एक धर्म है, और ज्यादातर मामलों में, यह इस्लाम है।’

इस मामले में सरकार द्वारा लूमर डेटाबेस को एक कानूनी नोटिस भेजा गया था जो कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय के बर्कमैन क्लेन सेंटर द्वारा चलाया जाता है जो Google और ट्विटर से ऐसे अनुरोधों को संकलित करता है।

https://twitter.com/alnassar_kw/status/1251938253646835716

गौरतलब है कि मुस्लिम महिलाओं को लेकर बीजेपी सांसद द्वारा किये गए ट्वीट के प्रकाश में आने के बाद बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई थी। सूर्या के ट्वीट के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों ने इसे उठाया। मुस्लिम महिलाओं पर उनके पिछले ट्वीट को संयुक्त अरब अमीरात शाही परिवार के एक सदस्य द्वारा भी उठाया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital