CBSE के पाठ्यक्रम में से सरकार ने हटाए सेकुलरिज्म, संघवाद जैसे शब्द, ममता ने जताई आपत्ति
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीएसई के पाठ्यक्रम में से सरकार द्वारा गुपचुप तरीके से सेकुलरिज्म, संघवाद, राष्ट्रवाद और नागरिकता जैसे शब्द हटाये जाने का मामला उठाते हुए आश्चर्य ज़ाहिर किया है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि ‘स्तब्ध हूं कि सरकार ने कोरोना संकट के दौरान ऐसी महत्वपूर्ण बातें सिलेबस से हटा दिए हैं।’ ममता बनर्जी ने इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए एचआडी मंत्रालय से इन महत्वपूर्ण अध्यायों को किसी भी कीमत पर सिलेबस से न हटाए जाने की अपील की है।
वहीँ सरकार इन शब्दों को पाठ्यक्रम से हटाए जाने के पीछे कोरोना जैसी महामारी को कारण बता रही है। सीबीएसई की तरफ से सिलेबस कम करने के नाम पर कई अहम चेप्टरों को हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा सीबीएसई से देश और दुनिया में चल रही असाधारण स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए कहा गया था। इसके अंतर्गत अकादमिक सत्र के लिए 9वीं से 12वीं तक का 30% सिलेबस घटाया जाएगा।
माना जा रहा है कि सिलेबस कम करने के नाम पर सीबीएसई द्वारा महत्वपूर्ण अध्यायों को हटाए जाने का मामला जल्द तूल पकड़ सकता है। सेकुलरिज्म, राष्ट्रवाद जैसे शब्दों की परिभाषा को लेकर देश में पहले भी सवाल उठते रहे हैं। अब इन शब्दों से जुड़े अध्याय पाठ्यक्रम से हटाए जाने के कारण सीबीएसई के विधार्थी इन शब्दों के बारे में नहीं पढ़ सकेंगे।