4 मई से होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा, पढ़िए- पूरा शेड्यूल

4 मई से होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा, पढ़िए- पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीख का एलान कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है।

सीबीएसई के मुताबिक बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी, जो 10 जून 2021 तक चलेंगी। परिणामों की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक हो जाएगी, वहीं 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से होंगी।

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरी डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। निशंक ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि वह पूरी ताकत व आत्मबल के साथ परीक्षा की तैयारियां करें, उनके पास परीक्षा की तैयारियों के लिए काफी समय है। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं लिखित ही होंगी। इसके अलावा इस बार सीबीएसई ने सिलेबस में भी कटौती की है, जिससे स्टूडेंट्स को लाभ होगा।

निशंक ने ऑनलाइन पढाई का जिक्र करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital