सोमवार को सुशांत सिंह की बहिन से पूछताछ करेगी सीबीआई

सोमवार को सुशांत सिंह की बहिन से पूछताछ करेगी सीबीआई

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की बहिन मीतू से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि केस की कड़ियाँ जोड़ने के तहत सभी सुशांत की अन्य बहिनो और पिता से भी पूछताछ कर सकती है।

इससे पहले आज सीबीआई ने एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से इस मामले में पूछताछ की। रिया चक्रबर्ती के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सैमुअल मिरांडा पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे थे।

सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की है। इससे पहले सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को करीब 10 घंटे और शनिवार को करीब 7 घंटे लंबी पूछताछ की है।

जानकारी के अनुसार, बीते दो दिनों की पूछताछ में सीबीआई रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं दिखी, इसलिए उन्हें दोबारा बुलाने का निर्णय किया गया था। सीबीआई रिया से ड्रग्स से जुड़े आरोपों की भी पूछताछ कर रही है।

दूसरी तरफ इसी कड़ी में सामने आये गौरव आर्या ने सुशांत सिंह राजपूत से जान पहचान न होने की बात कही है। गोवा एयरपोर्ट पर गौरव आर्या ने कहा, ‘इस मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिला। मैं उनसे (रिया) 2017 में मिला था।’ बता दें कि आर्या गोवा के अंजुना में स्थित टैमारिंड होटल के मालिक हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 अगस्त से पहले पेश होने के लिए कहा है।

वहीँ सूत्रों की माने तो सीबीआई को एक व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी मिली है। इस ग्रुप में सुशांत सिंह राजपूत के क़रीबी लोगों को एड किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इस व्हाट्सएप ग्रुप में सुशांत की बहिन भी शामिल थीं। सूत्रों ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हत्या का सबूत न सामने आने के बाद सीबीआई इस मिस्ट्री को सॉल्व करने के लिए कई कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसमें व्हाट्सएप का वह ग्रुप भी शामिल है, जिसमे रिया चक्रवर्ती और सुशांत की बहिन मीतू भी सदस्य थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital