कर्नाटक: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के ठिकानो पर सीबीआई की छापेमारी

कर्नाटक: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के ठिकानो पर सीबीआई की छापेमारी

बेंगलुरु। कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर आज सुबह सुबह सीबीआई टीम ने छापेमारी शुरू की है। सीबीआई ने डीके शिवकुमार के भाई और सांसद डीके सुरेश के यहाँ भी छापे मारे हैं।

सीबीआई की यह छापेमारी डोडालाहल्‍ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर में स्थित उनके पुराने घरों पर भी की गई है। इसके अलावा डीके शिवकुमार के करीब इकबाल हुसैन के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और उनके भाई के यहाँ सुबह 6 बजे पहुंची सीबीआई की अलग अलग टीमों ने छापे मारी शुरू की।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और उनके करीबियों के यहाँ सीबीआई की छापेमारी को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “बीजेपी हमेशा बदले की राजनीति करने और लोगों को गुमराह करने का प्रयास करती रही है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी उपचुनावों की हमारी तैयारियों पर अड़ंगा डालने के लिए की जा रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital