अमित शाह को कोर्ट के समन के अगले ही दिन अभिषेक बनर्जी की पत्नी के घर CBI की दस्तक

कोलकाता। मानहानि के मामले में कोलकाता की विशेष अदालत द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को 22 फरवरी को कोर्ट के समक्ष पेश होने के नोटिस जारी होने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा के घर सीबीआई की टीम पहुंचने से बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने कोयला के अवैध खनन और कोयला चोरी मामले में अभिषेक की पत्नी को नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिस देने के लिए सभी के कुछ लोग आज अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंचे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं। घर पर मौजूद कर्मचारियों ने सीबीआई को बताया कि जब रुजिरा आएंगी तो सीबीआई को बता दिया जायेगा।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी के खिलाफ सीबीआइ की इस कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से की गयी बदले की कार्रवाई करार दिया है। उन्होंव कहा कि अमित शाह को अवमानना मामले में नोटिस की वजह से रुजिरा को परेशान करने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीँ अभिषेक बनर्जी की पत्नी के यहां सीबीआई टीम पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं। ट्वीटर पर यूजर्स ने कहा कि चुनाव से पहले तोता हरकत में आ गया है। वहीँ कुछ यूजर्स ने लिखा कि चुनाव जीतने में मुश्किल आती है तो तोता इस्तेमाल किया जाता है।
मानहानि मामले में अमित शाह जो जारी हुआ है समन
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोलकाता की एक स्पेशल कोर्ट ने 22 फरवरी को अदालत में पेश होने का समन जारी किया है। विशेष अदालत ने यह समन तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा दायर मानहानि मुकदमे के संबंध में जारी किया है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह को 22 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से या किसी वकील के माध्यम से पेश होने को कहा गया है।
इससे पहले शुक्रवार को विधाननगर में सांसदों व विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत के विशेष न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि अमित शाह का उस दिन सुबह 10 बजे ‘व्यक्तिगत रूप से या किसी वकील के जरिये’ उपस्थित होना आवश्यक है।