67 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में बीजेपी नेता व 4 अन्य के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

67 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में बीजेपी नेता व 4 अन्य के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली। 67 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में आज सीबीआई ने भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित कांबोज उर्फ़ मोहित भारतीय तथा 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि बीजेपी नेता मोहित कांबोज ने चार लोगों के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया को 67 करोड़ रूपये का चूना लगाया।

इस मामले में कई बैंक कर्मी भी शक के घेरे में आये हैं। माना जा रहा है कि बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से ही बैंक को 67 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। इस मामले में बीजेपी नेता मोहित कांबोज, जिन्होंने अपना सरनेम बदलकर भारतीय लगा लिया है, मेसर्स अवान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और गारंटर हैं।

इस कंपनी के नाम पर वर्ष 2013 में बैंक ऑफ इंडिया से 60 करोड़ का ऋण लिया गया था। मार्च 2015 में, कंपनी के खाते को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित किया गया था।

बैंक ने सीबीआई को अपनी शिकायत में कहा, “बैंक द्वारा एक आंतरिक जांच से पता चला है कि कंपनी ने निदेशकों में से किसी एक के नाम पर फ्लैट खरीदने के लिए धनराशि का भुगतान किया।” बैंक ने यह भी आरोप लगाया है कि कंपनी ने 2014 से अपने वित्तीय विवरण दर्ज नहीं किए हैं।

बैंक के अनुसार, कंपनी के खाते को NPA किये जाने के बाद इसके कई निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में श्री कंबोज भी थे, जो 27 मई, 2015 को कंपनी से इस्तीफा देकर बाहर हो गए, वहीँ अन्य निदेशकों में 2013 में अभिषेक कपूर, 2014 में नरेश कपूर और 2016 में जितेंद्र कपूर कंपनी से इस्तीफा देकर बाहर होगये।

बैंक का कहना है कि कंपनी, इसके प्रमोटरों और निदेशकों ने बैंक को धोखा देने के लिए बेईमान इरादे के साथ आपराधिक अपराध किया है और बैंक को नुकसान में डालने के लिए सार्वजनिक धन की हेराफेरी की है। आरोपियों द्वारा किए गए गलत कार्य से बैंक को नुकसान उठाना पड़ा है। बैंक ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि कुल बकाया 67.22 करोड़ रुपये से अधिक है।

बैंक की शिकायत के आधार पर, सीबीआई ने बीजेपी नेता मोहित कांबोज, अभिषेक कपूर, नरेश कपूर, सिद्धान्त बागला, इरतेश मिश्रा, मेसर्स अवान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स केबीजे होटल्स के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital