सुशांत सिंह राजपूत केस में मीडिया रिपोर्टों पर आया सीबीआई का बयान, कहा “तथ्यों से परे”

सुशांत सिंह राजपूत केस में मीडिया रिपोर्टों पर आया सीबीआई का बयान, कहा “तथ्यों से परे”

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मीडिया द्वारा अपनी रिपोर्टो में किये जा रहे दावों को सीबीआई ने ख़ारिज कर दिया है। इस केस में मीडिया रिपोर्टो को लेकर सीबीआई की तरफ से पहला बयान आया है।

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मीडिया द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे नए खुलासो को तथ्यों से परे बताया है। सीबीआई ने कहा कि इस मामले की जांच पूरे प्रोफेशनल तरीके से की जा रही है। सीबीआई ने यह भी कहा कि एजेंसी जांच का ब्यौरा किसी के साथ साझा नहीं करती।

सुशांत सिंह राजपूत केस में चल रही सीबीआई जांच पर मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से किये गए दावे को लेकर सीबीआई ने कहा कि “सीबीआई प्रवक्ता या टीम के किसी सदस्य ने मीडिया के साथ जांच का ब्योरा साझा नहीं किया है। जो ब्योरा खबरों में दिया जा रहा है और सीबीआई का बताया जा रहा है वह विश्वसनीय नहीं है।”

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कुछ चैनलों द्वारा किये जा रहे एकतरफा मीडिया ट्रायल को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर गुरूवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि ‘हम मीडिया से आग्रह और उम्मीद करते हैं कि वह जांच से संबंधित किसी जानकारी की रिपोर्टिंग करने से पहले या प्रकाशन करने से पहले संयम बरतेंगे और इस तरह रिपोर्टिंग करेंगे जिससे जांच में बाधा न आए।’

फ़र्ज़ी व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट के आधार पर रिपोर्टिंग:

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच कर रही सीबीआई की तरफ से जांच की प्रगति को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। इसके बावजूद मीडिया अपने स्तर से सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

इतना ही नहीं कई न्यूज़ चैनलों ने व्हाट्सएप चैट का ज़िक्र कर चैट के स्क्रीन शॉट भी दिखाए हैं और सूत्रों के हवाले से कई दावे किये हैं लेकिन यहाँ अहम सवाल व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट की सत्यता को लेकर है। सवाल यह भी है कि आखिर ऐसा शख्स कौन है जो सीबीआई से आगे चल रहा है और चैट के स्क्रीनशॉट मीडिया में बांट रहा है।

हालांकि हाल ही में कई चैनलों को दिए गए अपने इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट में दर्शाई गई चैट को खारिज कर दिया था। इसके बावजूद भी मीडिया अभी भी व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट का हवाला देते हुए एकतरफा ख़बरें दिखा रहा है, जबकि खुद चैनलों पर बैठकर खबर परोसने वाले एंकर अपने चैनल पर दिखाए जा रहे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital