न्यूज़18 के अमीश देवगन के बाद Zee न्यूज़ के चीफ एडिटर सुधीर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज

न्यूज़18 के अमीश देवगन के बाद Zee न्यूज़ के चीफ एडिटर सुधीर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। जी न्यूज के चीफ एडिटर सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर 11 मार्च 2020 के डीएनए शो में दिखाए गए एक कार्यक्रम को लेकर दर्ज हुई है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में सुधीर चौधरी ने जिहाद चार्ज का जिक्र कर समझा रहे हैं।

सुधीर चौधरी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि “11 मार्च 2020 को, टीवी चैनल जी न्यूज ने डीएनए कार्यक्रम प्रसारित किया. आरोपी ने अपना प्रोग्राम पेश किया, जिसमें मुस्लिम धर्म को का अपमान किया गया।”

एफआईआर में कहा गया है कि 11 मार्च के सुधीर चौधरी के डीएनए कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा जिहाद चार्ट था। इस कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को समझाया कि इसका मतलब क्या होता है और जिहाद के कितने प्रकार होते हैं।

ऍफ़आईआर में आगे कहा गया है कि सुधीर चौधरी ने अपने 11 मार्च के शो में दर्शकों को अलग-अलग जिहाद को लेकर एक कथित विश्लेषण बताया। जिसे कुछ इस तरह से पेश किया गया कि, उसकी न सिर्फ इस्तेमाल की गई भाषा के लिए बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति अपमानजनक व्यवहार के लिए भी अलोचना हुई। चौधरी के खिलाफ केरल में 7 मई को नॉन बेलेबल सेक्शंस में ये मामला दर्ज किया गया है।

अमीश देवगन के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज:

इससे पहले कल न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर कथित तौर पर एक खबर में मस्जिद और मुसलमानो का ज़िक्र करने के लिए हुई है। आरोप है कि अमीश देवगन ने 1 मई, 2020 को अपने कार्यक्रम आरपार में लॉकडाउन के दौरान कुर्ला मस्जिद के पास लोगों के जमा होने का दावा करते हुए एक फर्जी वीडियो दिखाया।

अमीश देवगन और चैनल न्यूज़ 18 के के खिलाफ पब्लिक केयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य शहजाद खान और ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (INTUC) के अध्यक्ष अजीम खान ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए की गई शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital