कांग्रेस विधायकों को ठहराने वाले रिजॉर्ट के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस विधायकों को ठहराने वाले रिजॉर्ट के खिलाफ मामला दर्ज

अहमदाबाद। राजकोट के जिस नील सिटी रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया है, इस रिजॉर्ट के मालिक पर अनलॉक-1 के नियमो के उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि रिजॉर्ट ने अनलॉक के नियमों की अनदेखी करते हुए कांग्रेस विधायकों को अपने यहां ठहरने की अनुमति दी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 135 के तहत रिजॉर्ट के मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

बताया जाता है कि यह रिजॉर्ट पूर्व कांग्रेस विधायक इंद्र नील राज्यगुरु का है। गुजरात में राज्य सभा चुनावो के मद्देनज़र विधायकों को बीजेपी के संपर्क से बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने 65 विधायकों को अलग अलग रिजॉर्ट और होटलो में ठहराया है। कुछ विधायकों को राजस्थान भी भेजा गया है तो कुछ विधायक, राजकोट और अंबाजी में ठहरे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस के 73 विधायकों में से 8 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं और अब पार्टी के पास 65 विधायक हैं। मार्च में पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया था और अभी शुक्रवार को ही पार्टी के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया।

गुजरात में राज्य सभा की 4 सीटों के लिए पांच उम्मीदवार हैं। यहाँ कांग्रेस ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं भरत सिंह सोलंकी और शक्ति सिंह गोहिल को उम्मीदवार बनाया है।

राज्य में राज्य सभा की एक सीट जीतने के लिए 35.01 वोट चाहिए,जबकि विधानसभा में एनसीपी के एक विधायक और भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों को जोड़कर पार्टी के पास विधायकों की तादाद 68 हो रही है।

यदि बीजेपी राज्य में तीन उम्मीदवार नहीं उतारती तो सभी चारो सीटों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हो जाता लेकिन पार्टी ने दो की जगह तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर चुनाव के लिए मतदान को आवश्यक बना दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital