भड़काऊ टिप्पणी के लिए बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ एफआईआर

भड़काऊ टिप्पणी के लिए बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्ली। केरल के पलक्कड़ जिले में एक प्रेग्नेंट हथिनी की विस्फोटक खिलाकर हत्या किये जाने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीँ 6 अन्य शिकायतें अभी लंबित हैं।

यह मामला मल्लपुरम जिले में दर्ज कराया गया है। मौ जलील नामक व्यक्ति द्वारा मेनका गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि मेनका गांधी ने दंगा भड़काने के उद्देश्य से हथिनी की हत्या मामले में मलप्पुरम के लोगों के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं।

जिले के पुलिस अधिकारी अब्दुल करीम यू ने मेनका गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मेनका के खिलाफ छह शिकायतें मिली हैं।

दरअसल पलक्कड़ जिले हुई हथिनी की हत्या के मामले पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट किया था, ‘मलप्पुरम अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, खास तौर से पशुओं के खिलाफ।’

मेनका ने ट्वीट में कहा कि ‘कभी किसी शिकारी या वन्य जीवों की हत्या करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए वे ऐसा करते रहते हैं।’ मेनका गांधी ने हथिनी प्रकरण को लेकर केरल के वायनाड से सांसद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बेवजह निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि वह राहुल गांधी का क्षेत्र है, राहुल गांधी ने कोई कार्रवाही क्यों नहीं की।

वहीँ गर्भवती हथिनी की हत्या मामले में पुलिस ने विल्सन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और इस मामले में पूछताछ जारी है। इस मामले में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के उस ट्वीट से भ्रम फैला जिसमे उन्होंने हथिनी की हत्या को लेकर जगह का नाम पलक्कड़ की जगह मल्लपुरम लिखा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital