पीएम मोदी के दीप जलाने के आह्वान की बीजेपी नेताओं ने ही उड़ाई धज्जियां
लखनऊ ब्यूरो। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को रात 9 बजे घर के दरवाजे या बालकनी में दीप जलाने के आह्वान का उन्ही की पार्टी के नेताओं गलत इस्तेमाल किया।
रविवार रात 9 बजे जहाँ देश के अधिकांश इलाको में लोगों ने अपने घरो पर दीपक, केंडिल और टोर्च जलाकर रौशनी की वहीँ कई जगह पीएम मोदी के आह्वान का दुरूपयोग होने की खबरें भी सामने आई हैं।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने तो सारी सीमाएं लांघते हुए अपने घर की छत से रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की। इतना ही नहीं मंजू तिवारी ने फायरिंग के इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि मंजू तिवारी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। मंजू तिवारी ने कहा कि मुझसे गलती हुई हैं. मैं इसके लिए अपनी गलती स्वीकार करती हूं। वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने मंजू तिवारी के खिलाफ एक्शन लेते हुए जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
पीएम मोदी के आह्वान का मखौल बनवाने वाले बीजेपी नेताओं में सिर्फ अकेली मंजू तिवारी ही शामिल नहीं हैं। तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर खड़े दिखाई दिए।
राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाल कर न सिर्फ पीएम मोदी के दीप जलाने के आह्वान की धज्जियां उड़ा दीं बल्कि जुलुस की शक्ल में शामिल हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नज़रअंदाज कर दिया।
वहीँ जयपुर में लोगों ने आसमान में रोशनी के बैलून उड़ाए। इस दौरान वैशाली नगर में झोपड़ी पर रोशनी का एक बैलून गिर गया। जिसके कारण झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में लगी आग के कारण पास का मकान भी आग की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू कर लिया, वरना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
कोरोना के खिलाफ देश के लोगों की एकजुटता दर्शाने के लिए पीएम मोदी द्वारा दीप जलाने के आह्वान की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला यहीं नही थमा। प्रयागराज और वाराणसी में लोगों को जुलुस की शक्ल में हाथ में केंडिल लेकर सड़को पर देखा गया।
बिहार की राजधानी पटना के कुछ इलाको में भी रविवार रात 9 बजे कुछ ऐसा ही नज़ारा था। लोगों ने केंडिल जलाने के लिए न सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन किया बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा दीं।