25 लाख की घूस: स्मृति ईरानी, उनके सचिव सहित तीन लोगों पर एमपी/एमएलए कोर्ट में केस दर्ज

25 लाख की घूस: स्मृति ईरानी, उनके सचिव सहित तीन लोगों पर एमपी/एमएलए कोर्ट में केस दर्ज

लखनऊ ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके सचिव सहित तीन लोगों के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अंतराष्ट्रीय निशानेबाज़ वर्तिका सिंह ने दर्ज कराया है। इस मामले में एमपी /एमएलए कोर्ट ने सुनवाई के लिए 02 जनवरी 2021 की तारीख तय की है।

वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके निजी सचिव तथा एक अन्य पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए यह मामला दर्ज कराया है। वर्तिका सिंह का आरोप है कि उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाए जाने के नाम पर गुमराह कर उनसे ठगी की गई।

वर्तिका सिंह का कहना है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शह पर उनके करीबियों ने उन्हें (वर्तिका को) राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने का ऑफर दिया और बाद में महिला आयोग का सदस्य बनाये जाने के लिए उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की गई। जब वर्तिका ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो उनसे कहा गया कि उनकी प्रोफ़ाइल अच्छे हैं, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनने के लिए 25 लाख रुपये की रकम देनी होगी।

वर्तिका ने अपनी शिकायत में कहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपये की राशि ठगी गई। इतना ही नहीं वर्तिका का आरोप है कि इस ठगी का जाल बुनने वालो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हैं।

वर्तिका ने यह आरोप भी लगाया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी व्यक्ति ने उनसे सोशल मीडिया साइट पर अश्लील बातें भी करने की कोशिश की हैं। वर्तिका का आरोप है कि जब उसने अपने सतह हुई ठगी का भांडाफोड़ करने की बात कही तो उसके खिलाफ अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना में स्मृति ईरानी के करीबी विजय गुप्ता ने मुकदमा दर्ज करा दिया।

वर्तिका का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत लेकर अफसरों के पास गई लेकिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री का नाम आने के बाद वर्तिका को टाल दिया और बात नहीं सुनी। इसलिए मजबूरन उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital