रिया की गिरफ्तारी नहीं, सुशांत की बहिन के खिलाफ शिकायत दर्ज

रिया की गिरफ्तारी नहीं, सुशांत की बहिन के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगिल की जांच कर रही एनसीबी ने आज दूसरे दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की, हालांकि दूसरे दिन भी रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एनसीबी रिया चक्रवर्ती से अपनी पूछताछ कल भी जारी रखेगी।

वहीँ दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहिन प्रियंका तथा दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डा तरुण कुमार तथा अन्य कुछ लोगों के खिलाफ प्रतिबंधित दवाएं भेजने का मामला दर्ज कराया है।

रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुशांत की बहन प्रियंका ने सुशांत के पास डॉ तरुण कुमार का लिखा एक दवाई का पर्चा भेजा था और उसमें जो दवाएं बताई गई थीं प्रतीत होता है कि उन दवाओं को नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट, 1985 के तहत सुशांत ने कानून के अनुसार बिना किसी परामर्श के दी गई थीं।

रिया चक्रवर्ती ने शिकायत में कहा कि डा तरुण कुमार द्वारा लिखी गई दवाओं को टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस, 2020 के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप से निर्धारित किए जाने से प्रतिबंधित किया गया था।

फिर होगी विसरा रिपोर्ट की जांच:

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ज़हर तो नहीं दिया गया था इसकी जांच के लिए सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट की एक बार फिर जांच कराने का फैसला लिया है। दिल्ली के एम्स में विसरा जांच कराई जायेगी। सीबीआई टीम ने फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी और सुशांत की विसरा रिपोर्ट एम्स के विशेषज्ञों को भेजी है।

हालांकि मुंबई पुलिस के मुताबिक विसरा रिपोर्ट में लिखा है कि सुशांत के शरीर में किसी तरह का कोई जहर नहीं पाया गया। अब एम्स की विसरा रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई तय करेगी कि सुशांत सिंह राजपूत ने वाकई आत्म हत्या की है या यह हत्या का मामला है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital