किसान यात्रा: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज

किसान यात्रा: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा आज किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेशभर में आयोजित की गई किसान यात्रा के तहत लखनऊ में किसान यात्रा के दौरान हिरासत में लिए गए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

किसान यात्रा निकालने के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 28 नेताओं के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी प्रेस नोट में अखिलेश यादव के खिलाफ भी महामारी अधिनियम (एक्ट) की धारा 188 के तहत डिटेन कर अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्रवाई करने की बात कही गई है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “सपा ने शांतिपूर्ण रैली निकालने का फैसला लिया था जिसे सरकार ने जानबूझकर रोका। जगह-जगह से लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पूरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए हैं। हमारी पार्टी किसानों के भारत बंद का समर्थन करती है।”

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव को किसान यात्रा का आगाज करने के लिए कन्नौज जाना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से ही बाहर नहीं निकलने दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कई जगह प्रदर्शन किया और कई जगह पुलिस और सपा कार्यकताओं के बीच झड़पें भी हुईं।

जब अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं के साथ कन्नौज जाने के लिए निकले तो पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस पर अखिलेश यादव वहीँ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान अखिलेश यादव और पुलिस अधिकारीयों के बीच कहासुनी भी हुई और पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा है। अखिलेश ने कहा की बीजेपी की नीतियों से किसान, मजदूर, युवा और आम इंसान सभी परेशान हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital