कंगना रनौत के खिलाफ बिहार में मामला दर्ज

कंगना रनौत के खिलाफ बिहार में मामला दर्ज

पटना ब्यूरो। अक्सर विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंगना के खिलाफ यह मामला रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताये जाने के लिए दर्ज कराया गया है।

कंगना के ट्वीट के लिए कंगना रनौत के अलावा ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेश्वरी और ट्विटर कॉल डायरेक्टर महिमा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

कंगना रनौत ने 03 दिसंबर को एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेताओं के पुरानी फोटो को लुटियंस, लिबरल, जिहादी, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, कम्युनिष्ट और खालिस्तानी बताया गया था। वहीं, ट्वीट में भी नेताओं को टुकड़े टुकड़े गैंग का नया स्टार कहा था। इस फोटो को किसी फनी सिंह ने शेयर किया था।

गुरुवार को राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी की तरफ से किये गए ट्वीट में कहा गया कि इसके विरुद्ध कल 18/12/2020, दोपहर 12:30 बजे सिविल कोर्ट, पटना में रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री @fazalmallick जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामबिहारी सिंह (अधिवक्ता) जी, अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।

इससे पहले 03 दिसंबर को कंगना रनौत द्वारा किये गए ट्वीट को लेकर 04 दिसंबर को राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जबाव में ट्वीट कर कहा कि “रालोसपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा की तस्वीर का दुरुपयोग करने से आपको राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा ! कंगना रनौत जी, क्या आपको इतनी समझ है ?”

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर नेपोटिज्म के आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार को भी अपने लपेटे में ले लिया था। अपने विवादित बयानों की श्रंखला में कंगना रनौत ने मुंबई को पीओके भी कहा। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने बॉलीवुड के चुनिंदा लोगों पर भी हमले किये। उसके बाद से कंगना लगातार किसी न किसी बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital