मुंबई: सीएए के खिलाफ धरना दे रहीं 300 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: सीएए के खिलाफ धरना दे रहीं 300 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई। दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज पर मुंबई के मुंबई बाग़ में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ चल रहे महिलाओं के धरने को लेकर मुंबई पुलिस ने 300 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं पर यह मामला बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) की उस शिकायत के बाद दर्ज किया गया जिसमे बीएमसी ने कहा कि महिलाओं ने रोड ब्लॉक कर दिया है जिसके चलते और बीएमसी के अधिकारी रोड की मरम्मत का काम करने में असमर्थ हैं।

बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर अलका सासने की तरफ से यह शिकायत दर्ज कराई गई थी। ममला दर्ज होने के बाद भी प्रदर्शनरी महिलाएं रोड पर धरना दे रही हैं। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि बीएमसी की तरफ से उनसे रोड खाली करने के लिए नहीं कहा गया था और न ही इस रोड पर कोई काम चल रहा है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि बीजेपी के इशारो पर उनका धरना हटवाए जाने के लिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे धरने से रोड ब्लॉक हो गया है।

वहीँ दिल्ली के शाहीन बाग़ सहित देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहा। दिल्ली में आज चुनाव हो ध्यान में रखकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 पर चल रहे छात्रों के धरने को गेट नंबर 4 पर शिफ्ट किया गया है।

वहीँ शाहीन बाग़ प्रदर्शन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आपत्ति न जताये जाने से वह जस का तस चल रहा है और शनिवार को मतदान के दौरान भी प्रदर्शन जारी रहेगा।

गुरूवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि ओखला विधानसभा इलाके में समान्य तरीके से ही मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुलिस और बाकी अधिकारियों के साथ खुद ओखला विधानसभा का दौरा करने के बाद कहा “शाहीन बाग में पांच लोकेशंस पर यह पोलिंग स्टेशंस होंगे। मैं खुद वहां जाकर मुआयना करके आया हूं।

उन्होंने कहा कि हमारी पोलिंग पार्टी को पहुंचने में या चुनाव की सामग्री को पहुंचाने में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। मतदान से एक दिन पहले सब कुछ वहां पहुंच जाएगा और आठ तारीख को जैसे बाकी विधानसभा में मतदान होता है वैसे वहां भी होगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital